बरेली: राज हत्याकांड में सीन रिक्रिएट नहीं कर सकी पुलिस, कई दिनों बाद भी हत्या का नहीं हो सका खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। बारादरी के अग्रसेन नगर निवासी राज उर्फ बाबू गुप्त की मौत की गुत्थी अब तक पुलिस नहीं सुलझा सकी है। मंगलवार को पुलिस को घटना का सीन रिक्रिएट करना था लेकिन शाम तक नहीं हुआ। पुलिस अभी तक हत्या में शामिल हथियार भी बरामद नहीं कर सकी है।

अग्रसेन नगर में रहने वाले राज गुप्ता उर्फ बाबू की घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। राज के पिता शिवओम गुप्ता ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके साथ ही उन्होंने राज के पार्टनर और एक अन्य पर हत्या का शक जताया था। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस को अभी तक न तो हथियार और न ही गोली मिली है। पुलिस हत्या के साथ आत्महत्या के नजरिए से भी जांच कर रही है।

घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।- अभिषेक सिंह - इंस्पेक्टर बारादरी

ये भी पढे़ं- बरेली: परिषदीय स्कूलों में मूल्यांकन प्रकोष्ठ की निगरानी

 

संबंधित समाचार