लखनऊ में CM योगी ने मेधावियों को किया सम्मानित, कहा - नकल माफिया समाज के सबसे बड़े दुश्मन
लोकभवन में 1745 छात्र-छात्रों को बांटे टैबलेट, दी शुभकामनाएं
लखनऊ, अमृत विचार। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सभी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं परीक्षाओं की मेरिट में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को लोकभवन में सम्मानित किया। सीएम योगी ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही हम समाज और देश के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं। कार्यक्रम में उन्होंने 1745 मेधावियों को टैबलेट बांटे। सीएम योगी ने कहा कि 6 वर्ष पहले तक यूपी बोर्ड नकल को लेकर बदनाम था। उन्होंने कहा कि नकल माफिया समाज के सबसे बड़े दुश्मन हैं, जिनका ना केवल सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए बल्कि उन्हें चिन्हित कर अधिकारी कड़ी कार्रवाई भी करें। सीएम ने कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ नहीं होने दिया जायेगा।
लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के आलावा प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सीएम योगी ने कहा कि 2017 में हमारी सरकार आने के बाद से 1 लाख 35 हजार के करीब सरकारी विद्यालओं का मिशन कायाकल्प के द्वारा स्वरुप बदला गया। आज इन विद्यालयों में बच्चे सुचारु रूप से पठन-पठन कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि 6 वर्ष पहले तक यूपी बोर्ड की परीक्षाएं तकरीबन तीन महीने तक चलती थीं और उनका परिणाम आने में भी दो माह से ज्यादा का समय लग जाता था। लेकिन हमने ना केवल 15 दिन में परीक्षाएं संपन्न कराई बल्कि 14 दिन में ही उनका मूल्याङ्कन कर परिणाम भी जारी कर दिया। इन परीक्षाओं में 56 लाख के करीब छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। यूपी बोर्ड का रिजल्ट अन्य कई बोर्ड के रिजल्ट से पहले आ गया था।
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के दो करोड़ स्नातक युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किये गए हैं। जिससे उन्हें शिक्षा के बाद करियर चुनने में कोई परेशानी नहीं होगी। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के 1 लाख 73 हजार सरकारी स्कूलों को जान सहभागिता के साथ एडवांस बनाने का काम किया जा रहा है। सीएम ने इस मौके पर विद्यालयों में शुरू की जाने वाली आधुनिक प्रयोगशालाओं का भी उद्घाटन किया। सीएम योगी ने कहा कि पूर्व में प्रदेश के कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी थी। इसके लिए हमारी सरकार ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को नए शिक्षकों की नियुक्ति तक छात्रों को पढ़ने की जिम्मेदारी सौंपी, जिसके लिए उन्हें एक निश्चित मानदेय भी दिया गया। सीएम योगी ने कहा कि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया प्रदेश के स्कूलों में निरंतर जारी है। सीएम योगी ने सभी बोर्ड के मेधावियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
ये भी पढ़ें - UP Weather : दोपहर से पहले ही 39 डिग्री पहुंचा तापमान, झुलसाने वाली हवाओं से लोग बेहाल
