UP Weather : दोपहर से पहले ही 39 डिग्री पहुंचा तापमान, झुलसाने वाली हवाओं से लोग बेहाल
लखनऊ, अमृत विचार। तेज धूप और झुलसाने वाले तेज हवाओं से बुधवार को दोपहर से पहले ही प्रदेश के लखनऊ समेत कई शहरों का तापमान 39 डिग्री के करीब पहुँच गया। मौसम विभाग के अनुसार आज अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक जाने की सम्भावना है। झुलसाने वाली हवाओं के बीच लोगों का बाहर निकलना मुश्किल है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि देश में हो रहे मौसम सम्बन्धी बदलावों के असर से आगामी 20 जून से पहले प्री-मानसून की बारिश होने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि देश के तटीय इलाकों में बिपरजॉय नाम के तूफ़ान के चलते भारी बारिश और कई सौ किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की सम्भावना जताई जा रही है। हालाँकि यूपी में इसका असर ना के बराबर होने की बात मौसम विभाग कह रहा है। सम्भावना जताई जा रही है कि यूपी के कई इलाकों में जल्द ही मौसम बदलेगा और कई शहरों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी।
ये भी पढ़ें - जम्मू में चार भूकंप के झटके, फैली दहशत, नुकसान की सूचना नहीं
