भीषण गर्मी में भी लखनऊ के इन जगहों पर होगा ठंडक का एहसास, आज ही जाएं.. नहीं खर्च करने होंगे एक भी रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । राजधानी में इन दिनों तेज गर्मी पड़ रही है। गर्म हवाओं से लोगों का घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है, लेकिन लखनऊ में कुछ ऐसी जगह भी है जहां सुबह शाम गर्म हवाओं से राहत मिल सकती है। थोड़ा ही सही लेकिन इन जगहों पर सुबह शाम की सैर राहत पहुंचा सकती है।

दरअसल, लखनऊ में इन दिनों पारा 43 डिग्री के पार जाता हुआ दिखाई पड़ रहा है। उस पर गर्म हवाओं ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। लोग गर्मी से निजात पाने के लिए हर उपाय अपना रहे हैं, लेकिन प्राकृतिक तौर पर फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है। ऐसे में राजधानी के लोहिया पार्क, सिंकदर बाग चौराहे पर स्थित बॉटनिकल गार्डन, कैंट क्षेत्र तथा कुकरैल का पिकनिक स्पॉट क्षेत्र उन जगहों में से एक है, जहां लखनऊ के भीषण गर्मी से राहत मिल सकती हैं। इसके पीछे की वजह इन जगहों पर फैली हरियाली है। जिससे प्राकृतिक तौर पर गर्मी से राहत मिल सकती है।

56

लखनऊ का बॉटनिकल गार्डन में विभिन्न प्रकार के पौधों की एक विस्तृत श्रृंखला है। वहीं लोहिया पार्क के बीच से गुजरने वाले लोहिया पथ किे बगल में घनी हरियाली है। इसके अलावा लोहिया पार्क में भी हरियाली की कमी नहीं है। बात करें पिकनिक स्पॉट की तो यह जगह जंगल के बीच में है। जिससे प्राकृतिक वातावरण के बीच में गर्मी से राहत पाई जा सकती है। इसके अलावा कैंट क्षेत्र में भी काफी हरियाली है।

ये भी पढ़ें - बस्ती : आशा कार्यकर्ता अंगूरा देवी पिछले साल पांच पुरुष नसबंदी करवा कर बनीं मिसाल

संबंधित समाचार