बस्ती : हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के यूपी बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बस्ती । माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार को हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष-2023 में प्रदेश व जनपद के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की ओर से लोक भवन कार्यालय लखनऊ में आयोजित मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।

विधायक महादेवा दूधराम एवं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट सभागार में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के 3 छात्र-छात्राओं अथर्व श्रीवास्तव, नेहा उपाध्याय एवं अनुष्का पटेल प्रदेश में स्थान पाने वाले को एक लाख रुपए का चेक, गोल्ड मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं टैबलेट वितरित किया। इसी प्रकार जनपद स्तर के 18 छात्र-छात्राओं ने भी हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में टाप किया है, उन्हें भी 21 हजार रुपए का चेक, गोल्ड मेडल, टैबलेट एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किया।

65865

कार्यक्रम का संचालन डीआईओएस डीएस यादव ने किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति, जीजीआईसी की प्रधानाचार्य नीलम सिंह, जीआईसी के प्रधानाचार्य शिवबहादुर सिंह, सांसद प्रतिनिधि जगदीश शुक्ला सहित अन्य संबंधित अधिकारी, छात्र-छात्राएं अभिभावक एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

ये भी पढें - बीस जून तक पूरा कराएं बाढ़ सुरक्षा संबंधी कार्य : आयुक्त

संबंधित समाचार