प्रयागराज : हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के मेंधावी छात्रों का हुआ सम्मान

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रयागराज । माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा संचालित हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा-2023 की राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय मेंधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह बुधवार को संगम सभागार में सम्पन्न हुआ।

समारोह के मुख्य अतिथि माननीय महापौर उमेश चन्द्र गणेश केशरवानी रहे। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर महापौर व जिलाधिकारी का स्वागत किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्दिष्ट सम्मान कार्यक्रम की आख्या प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में सम्मानित होने वाले सभी 14 राज्य स्तरीय मेधावी विद्यार्थियों के बैंक खाते में एक लाख की एवं 08 जिला स्तरीय मेधावी विद्यार्थियों के खाते में इक्कीस हजार की धनराशि अन्तरित की जा चुकी है। साथ ही कहा कि लखनऊ में सम्मानित होने वाले 06 मेधावी विद्यार्थियों के खाते में भी रुपये एक लाख अन्तरित कर दिया गया है।

महापौर उमेश चन्द्र  केसरवानी ने सभी मेधावी बच्चों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ये मेधावी छात्र-छात्राएं कल के भविष्य है। हमारा देश इसीलिए जगत गुरु रहा है कि हमारे देश के ऋषियों मुनियों ने संसार के कल्याण का दर्शन दिया। हमारा सम्मान मेधा के कारण ही रहा है। वहीं जिलाधिकारी ने मेधावी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि अपना लक्ष्य निश्चित करने एवं लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समर्पण के साथ आगे बढ़े। जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे, उतनी ही बड़ी सफलता प्राप्त करेंगे।

ये भी पढ़ें - बहराइच : बैठक से नदारद 7 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, कार्रवाई के निर्देश

संबंधित समाचार