बदायूं: नौकरी पाने के लिए गुरुवार को उसहैत पहुंचें बेरोजगार
बदायूं, अमृत विचार। युवा मंच संगठन की ओर से गुरुवार को उसैहत कस्बे के समाज कल्याण पूर्व माध्यमिक विद्यालय में रोजगार मेला आयोजित होगा। इसका उदघाटन सांसद धर्मेंद्र कश्यप व उनकी बेटी कीर्ति कश्यप करेंगी। इस रोजगार में दिल्ली व नोएडा समेत विभिन्न प्रदेशों की नामचीन कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। रोजगार मेले एक से डेढ़ हजार युवक-युवतियों के पहुंचने का अनुमान है।
बुधवार को पीडब्ल्यूडी संघ सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने बताया कि इस वर्तमान समय में युवाओं को रोजगार की जरूरत है। इसको ध्यान में रखते हुए युवा मंच ने नोयडा, राजस्थान, बेंगलूरू, दिल्ली, हरियाणा आदि स्थानों की विभिन्न कंपनियों सें सम्पर्क कर युवाओं के लिये रोजगार तलाशने का प्रयास किया। सभी कंपनियों के अधिकारी रोजगार मेले में पहुंचेंगे, जो अपनी कंपनी की जरूरत के हिसाब से योग्यतानुसार युवक-युवतियों का चयन करेंगे। चयनित अभर्थियों को तत्काल आफर लेटर दे दिए जाएंगे।
ध्रुव देव गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार क्षेत्र के साथ-साथ आसपास जिले के युवक-युवतियां भी लाभांवित होंगे। रोजगार मेले में आने वाले प्रत्येक आवेदक को अपना पूर्ण बायोडाटा और शैक्षिक प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि युवा मंच संगठन की ओर से यह रोजगार मेला दूसरी बार आयोजित किया जा रहा है। पिछले वर्ष लगाये गये रोजगार मेले में हजारों प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जिनमें अधिकांश ने योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त किया। इस बार भी वह विभिन्न कंपनियों के सहयोग से बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार दिलाने के लिये प्रयासरत हैं।
ये भी पढे़ं- बदायूं: सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराई बाइक, दरोगा की मौत
