Ayodhya Accident : टैंकर ने बाइक सवारों को रौंदा, भतीजे की मौत - चाचा गंभीर  

मया बाजार में हुआ हादसा, लोगों ने दौड़ा कर टैंकर चालक को दबोचा 

Ayodhya Accident : टैंकर ने बाइक सवारों को रौंदा, भतीजे की मौत - चाचा गंभीर  

गोसाईगंज/ अयोध्या, अमृत विचार। थाना महराजगंज इलाके के मया बाजार में गुरुवार दोपहर बाइक सवार चाचा भतीजे को तीव्र रफ्तार अनियंत्रित टैंकर ने टक्कर मार दी, जिससे भतीजे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और चाचा भी चोटिल हो गया। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने ट्रक ड्राइवर को दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कुछ देर के लिए रूट डायवर्ट भी कर दिया। 
      
महाराजगंज थाना इलाके के जरही गांव निवासी सूरज यादव अपने भतीजे 6 वर्षीय जल्लाद यादव के साथ बाजार में ही एक कोचिंग संचालित कर रहे भाई के पास भोजन देने जा रहा था। वह जैसे ही मया बाजार में हनुमान मंदिर के सामने पहुंचा कि तभी अयोध्या से अकबरपुर की तरफ जा रहे अनियंत्रित टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक असंतुलित हो गयी और 6 वर्षीय मासूम चपेट में आ गया। हादसे की खबर मिलते ही बाजार में हजारों की भीड़ जमा हो गई। 

सूचना मिलते ही एसपीआरए ग्रामीण अतुल सोनकर, सीओ सदर संदीप सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गए और मौके का मुआयना किया। एसएचओ अनुपम मिश्र के मुताबिक दुर्घटना करने वाले चालक को हिरासत में लेकर वाहन जब्त किया गया है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह की हुई शुरुआत

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: आवासीय पट्टे पर बुनियाद खुदवा रही महिला को पुलिस ने रोका, थाने पर बातचीत के दौरान बेहोश होकर जमीन पर गिरी
सुलतानपुर: डीएम के आदेश पर अखंडनगर में सात अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई
सुप्रीम कोर्ट का फैसला, मामला अदालत के संज्ञान में है तो PMLA के तहत आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकती ED
Stock Market Timings on Saturday: 18 मई को खुलेगा शेयर बाजार, इतने बजे तक जारी रहेगी शेयर्स में ट्रेडिंग
सुलतानपुर: परीक्षा देने जा रहे छात्र को डंपर ने रौंदा, मौत
पीलीभीत: मेडिकल कॉलेज के आवास हुए जर्जर, टूटे-फूटे भवनों में रह रहे कर्मचारी...नाले नालियों में लगा गंदगी का ढेर