Ayodhya Accident : टैंकर ने बाइक सवारों को रौंदा, भतीजे की मौत - चाचा गंभीर  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मया बाजार में हुआ हादसा, लोगों ने दौड़ा कर टैंकर चालक को दबोचा 

गोसाईगंज/ अयोध्या, अमृत विचार। थाना महराजगंज इलाके के मया बाजार में गुरुवार दोपहर बाइक सवार चाचा भतीजे को तीव्र रफ्तार अनियंत्रित टैंकर ने टक्कर मार दी, जिससे भतीजे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और चाचा भी चोटिल हो गया। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने ट्रक ड्राइवर को दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कुछ देर के लिए रूट डायवर्ट भी कर दिया। 
      
महाराजगंज थाना इलाके के जरही गांव निवासी सूरज यादव अपने भतीजे 6 वर्षीय जल्लाद यादव के साथ बाजार में ही एक कोचिंग संचालित कर रहे भाई के पास भोजन देने जा रहा था। वह जैसे ही मया बाजार में हनुमान मंदिर के सामने पहुंचा कि तभी अयोध्या से अकबरपुर की तरफ जा रहे अनियंत्रित टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक असंतुलित हो गयी और 6 वर्षीय मासूम चपेट में आ गया। हादसे की खबर मिलते ही बाजार में हजारों की भीड़ जमा हो गई। 

सूचना मिलते ही एसपीआरए ग्रामीण अतुल सोनकर, सीओ सदर संदीप सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गए और मौके का मुआयना किया। एसएचओ अनुपम मिश्र के मुताबिक दुर्घटना करने वाले चालक को हिरासत में लेकर वाहन जब्त किया गया है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह की हुई शुरुआत

संबंधित समाचार