गृहस्वामी से जानकारी के बाद ही अब करें कर निर्धारण : महापौर
अयोध्या, अमृत विचार। नगर निगम के महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने लोगों को सहूलियत देने के लिए पहल की है। शुक्रवार को एक शिविर में मनमाने कर निर्धारण की शिकायतों को उन्होंने गंभीरता से लिया है। महापौर ने निर्देशित किया है कि कर निर्धारण की पूरी प्रक्रिया गृहस्वामी से जानकारी हासिल कर ही पूरी करें। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार ही कर निर्धारण किया जाए मनमाने ढंग से नहीं। उन्होंने निर्देश दिया है कि इसके लिए घर-घर जाकर फार्म भरवाने का कार्य किया जाए।
शुक्रवार को नगर निगम के महापौर शहीद भगत सिंह और वीर सावरकर वार्ड सहादतगंज में कैंप लगाकर जनता के समस्याओं सुन रहे थे। इसी मौके पर उन्होंने टैक्स की समस्याओं को सुनकर निस्तारण कराने की पहल की है । इस कैंप में सहादतगंज निवासी प्रो कृष्ण मुरारी सिंह ने समस्याओं के साथ उनके टूटे हुए मकानों का क्षेत्रफल कम होने के कारण उनका टैक्स कम कराने की पहल की। जिसे महापौर ने सहर्ष स्वीकार कर अधिकारियों को ध्यान रखकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिसके साथ सामान्य जनता की कर निर्धारण के लिए फार्म भरा कर उनसे मकान के एरिया के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर कम से कम कर निर्धारण करने का आश्वासन दिया।
कैंप में सड़क के बीच में बने हुए डिवाइडर पर लगी लाइटें और खंभों के हटाए जाने से सड़क पर हुए अंधेरे का प्रकरण भी उठाया है।जिस पर महापौर ने बिजली विभाग के प्रभारी अधिकारी आरपी यादव को तलब करके किनारे लगे हुए पोलों पर लाइट लगाकर उजाला कराने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। कैंप में वार्डो के पार्षद मनीष सिंह, पार्षद संतोष सिंह एवं स्थानीय जनता के साथ नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -CM योगी ने दी 414 करोड़ की सौगात, कहा - नाम की तरह सोने जैसा बन रहा है सोनभद्र
