प्रयागराज : भाभी संग भतीजे की दवा कराकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रयागराज । करछना थाना अंतर्गत कोहडार घाट मार्ग पर बीमार भतीजे का इलाज कराने के लिए भाभी के साथ बाइक से जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गयी। घायल युवती और बच्चे को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद बौखलाए ग्रामीण कोहड़ार मार्ग पर धरावारा गांव के सामने लाश रखकर चक्का जाम कर दिया। कार्रवाई की मांग को लेकर वह अड़े रहे। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम खत्म कराया और शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया। परिवार वालों को आपदा राहत कोष से मदद दिलाने व कार चालक पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

यमुनानगर के करछना थाना अन्तर्गत धरवारा गांव निवासी दीवान (20) पुत्र बनवारी लाल अपनी भाभी नीतू (28) पत्नी सुनील कुमार व एक वर्ष के भतीजे अयान के साथ करछना दवा लेने गया था। भतीजा अयान बीमार चल रहा था। दवा कराकर तीनों एक ही बाइक से वापस घर की ओर जा रहे थे। वहीं कोहडार से शहर की ओर जा रहे कार वाले ने करछना के खेक्सा गांव के सामने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को पास के कुशगढ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दीवान की हालत गंभीर होने पर सीएचसी करछना भेज दिया गया। सीएचसी करछना से उसे एसआरएन हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया।

नीतू और अयान का इलाज कुशगढ़ स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है । परिजनों के मुताबिक दीवान को एसआरएन अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके सिर में गंभीर चोट थी। पैर भी टूट गया था। नीतू को भी गंभीर चोटें लगी हुई है। हादसे से नाराज परिजन शव लेकर धरवारा गांव के सामने पहुंचे। लाश कोहड़ार मार्ग पर रखकर चक्का जाम कर दिया। नाराज लोग हंगामा करने लगे। पुलिस मौके पर पहुंची और नाराज लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

ये भी पढ़ें - बस्ती : बरामदे में बैठी वृद्धा को मारा थप्पड़, फिर खींच ले गए वृद्धा के गले से सोने की चेन, पुलिस कर रही तलाश

संबंधित समाचार