मजारें वैध...सरकार अवैध, हमारे सीने पर चलेगा बुलडोजर- मौलाना तौकीर रज़ा खान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। उत्तराखंड से मुसलमानों के पलायन और धार्मिक स्थलों पर बुलडोजर चलाने के मुद्दे को लेकर आज बरेली में इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान उत्तराखंड की धामी सरकार पर जमकर बरसे। साथ ही तमाम हिंदूवादी संगठनों को देशद्रोही करार दिया है।

मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा कि उनके मजार, दरगाह और मस्जिदों को चिह्नित कर नोटिस थमाना और उन पर बुलडोजर कार्रवाई कर उनके सब्र का इम्तिहान लिया जा रहा है। देश में विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल समेत तमाम हिंदूवादी संगठन माहौल खराब कर रहे हैं। अगर सरकार ने समय पर सही एक्शन नहीं लिया, तो वह उत्तराखंड जाकर सरकार का घेराव करेंगे।

साथ ही देश की जनता को बताएंगे कि यह संगठन मुस्लिमों को कम बल्कि हिंदूओं को ज्यादा नुकसान पहुंचा रहे हैं, क्योंकि हिंदूवादी संगठन देशद्रोही हैं। वहीं मौलाना तौकीर रज़ा खान ने कहा कि मुस्लिम लड़की को भगाकर लाने पर हिंदू लड़कों को 2-3 लाख रुपये इनाम, खाने-पीने और मकान के साथ नौकरी तक का प्रलोभन दिया जा रहा है।

ऐसे में हिंदू बेटियों के साथ गलत किया जा रहा है, क्योंकि जब मुस्लिम बेटियों के साथ हिंदू लड़के शादियां कर लेंगे। तो हिंदू बेटियां घरों में अविवाहित रह जाएंगी, उन बेटियों का शादी योग्य हिंदू लड़कों पर अधिकार है, कि उनके साथ वह अपना संसार बसाएं।

वहीं इन दिनों चर्चित यूसीसी यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड के मुद्दे पर मौलाना तौकीर रज़ा खान ने कहा कि यह सब चुनावी स्टंट है, बीजेपी सिर्फ वोट की राजनीति कर रही है। यूसीसी का मुसलमानों को विरोध करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इससे हिंदुओं को नुकसान होगा। मौलाना ने लव जिहाद को लेकर कहा कि ये ठीक उसी तरह है जैसे पीएम मोदी की बैठकों में हिंदू मर्दों को बुर्का पहनाकर बैठाया जाता है।

मौलाना ने हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर कहा कि हिंदू राष्ट्र की बात करने वाले तमाम संगठन देशद्रोही हैं। सरकार को ऐसे लोगों का इलाज करना चाहिए। अन्यथा की स्थित में अपनी मजारों और मदरसों की रक्षा वह खुद करेंगे। आगे कहा कि मजारें वैध हैं, सरकार अवैध है। अगर शहीद करने की कार्रवाई हुई तो बुलडोजर हमारे सीना पर चलेगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: शोषण उत्पीड़न के खिलाफ अनिश्चतकालीन हड़ताल पर बैठे सचिव हरीश मौर्या

संबंधित समाचार