बरेली: शोषण उत्पीड़न के खिलाफ अनिश्चतकालीन हड़ताल पर बैठे सचिव हरीश मौर्या

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। सात दिनों से बरेली कॉलेज बरेली के अस्थायी कर्मचारी धरने पर बैठे हैं, जिसको लेकर आज कर्मचारी कल्याण सेवा समिति बरेली कॉलेज बरेली के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में आज शाम 4 बजे से संगठन के सचिव हरीश मौर्य ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करने से पहले अस्थायी कर्मचारियों के दोनों नेताओं ने बरेली कॉलेज स्थित गांधी प्रतिमा और विवेकानन्द जी के साथ डॉक्टर राम मनोहर लोहिया और बाबा अम्बेडकर को पुष्प अर्पण कर नमन किया।

इस दौरान अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि अभी हरीश मौर्या ने भूखे रहने का संकल्प लिया है, यदि जल्द ही प्रबंधन समिति की हठधर्मिता और भ्रष्टाचार एवं मनमानी पर रोक न लगी तो वह भी भूख हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे, हरीश मौर्य ने कहा कि हम बीस बीस साल से कार्यरत हैं और अभी तक विनियमितीकरण और न्यूनतम वेतन तक नहीं मिल पाया है। अब प्रबंधन केबल उन दोनों की सेवा समाप्त करना चाहता है, जो घोर अत्याचार है। वह अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे। भूख-हड़ताल के समर्थन में  रामऔतार और रायबहादुरख, रामू आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: मौलाना तौकीर रजा ने दिया विवादित बयान, बोले- हमने भी हाथों में चूड़ियां नहीं पहनी...किसी भी हद तक जाएंगे

संबंधित समाचार