बरेली: ट्रक और स्कॉर्पियो की आमने-सामने भिड़ंत, चार घायल, दो ने तोड़ा दम 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। उत्तरराखंड घूमने जा रहे स्कार्पियों कार सवारों को तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार चारों लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में ले जाया गया, जहां दो लोगों को को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल मां बेटे की हालत नाजुक बनी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

लखनऊ के त्रिवेणीनगर सीतापुर रोड निवासी नीरज सिंह की पत्नी बबली सिंह अपने परिवार के साथ उत्तराखंड घूमने जा रहीं थी। बीती रात लगभग 10.30 बजे के समय जैसे ही उनकी स्कार्पियों कार थाना फतेहगंज क्षेत्र के अमृतसर ढाबा रार्ष्टीय मार्ग पर पहुंची तो तेज गति से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। जिससे वहां चीख पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। 

अस्पताल में डाक्टरों ने बबली सिंह की 17 वर्षीय बेटी तान्या सिंह व जिला हरदोई थाना साहबाजपुर सदल्लीपुर निवासी 40 वर्षीय अजय कुमार पांडे पुत्र श्रीकृष्ण पांडे को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि बबली और उनका बेटा तनिष्क सिंह गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: ट्यूबवेल के कुएं में गिरकर ग्रामीण की मौत, खेत में धान की फसल के लिए लगा रहा था पानी 

संबंधित समाचार