मुरादाबाद : शराब पीने से युवक की तबीयत बिगड़ी, मौत
मुरादाबाद, अमृत विचार। थाना मझोला क्षेत्र जयंतीपुर निवासी सोनू सैनी ( 28 ) की शराब पीने से अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
मृतक के छोटे भाई बंटी सैनी ( 24 ) ने बताया कि सोनू शराब पीने का आदी था। शुक्रवार की रात वह शराब पीकर घर आया था। कुछ देर बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ गई। पूछने पर उसने पेट में दर्द बताया। रात में ही परिवार के लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कुछ ही देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची मझोला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शराब की लत ने ली मजदूर की जान
मृतक के भाई ने बताया कि सोनू मजदूरी करता था। दिन भर काम करने के बाद शाम होते ही वह शराब पीना शुरू कर देता था। यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा था। परिजनों द्वारा समझाने पर भी उसने शराब पीना नहीं छोड़ा।
ये भी पढ़ें:- संभल: मैंथा फैक्ट्री में पानी की टंकी फटने से मलबे में दबकर किसान की मौत
