विदेशी मुद्रा भंडार 1.32 अरब डॉलर घटकर 593.7 अरब डॉलर

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

 मुंबई। विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, स्वर्ण भंडार और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि में कमी होने से 09 जून को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.32 अरब डॉलर घटकर 593.7 अरब डॉलर रह गया वहीं इसके पिछले सप्ताह यह 5.92 अरब डॉलर बढ़कर 595.1 अरब डॉलर पर रहा था।

रिजर्व बैंक की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, 09 जून को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 1.13 अरब डॉलर की कमी के साथ 525.1 अरब डॉलर पर आ गयी। इसी तरह इस अवधि में स्वर्ण भंडार 18.3 करोड़ डॉलर घटकर 45.4 अरब डॉलर रह गया।

वहीं, आलोच्य सप्ताह विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) में 20 लाख डॉलर की बढ़ोतरी हुई और यह बढ़कर 18.2 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस अवधि में आईएमएफ के पास आरक्षित निधि 80 लाख डॉलर की गिरावट लेकर 5.12 अरब डॉलर रह गई।

ये भी पढे़ं- पीएसयू निजीकरण की साजिश में लगी है मोदी सरकार: राहुल गांधी

 
 

संबंधित समाचार