लखनऊ : पांच किमी भी नहीं चल पायी जनरथ, भीषण गर्मी में हुई खराब, यात्री बेहाल

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । राज्य सड़क परिवहन निगम के तहत चलने वाली रोडवेज की एसी जनरथ बस भी भीषण गर्मी में पांच किमी चलने में ही हाफ जा रही है। एक तरफ प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह रोडवेज यात्रियों को बेहतर सुविधा देने का दावा करते हैं दूसरी ओर रोजाना बीच रास्ते बसें खराब होने से गर्मी में यात्रियों का हाल बेहाल है।

रोडवेज बसों की मरम्मत को लेकर परिवहन मंत्री ने रोडवेज अफसरों को 15 जून तक बसें हर हाल में दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। जिसकी मियाद पूरी के बाद भी रोडवेज बसें बीच सड़क पर खराब होने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। जिसका खामियाजा इस भीषण गर्मी में यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।

रविवार को कैसरबाग बस अड्डे से बहराइच जा रही जनरथ एसी बस का इंजन 1090 चौराहे के पास खराब हो गया यह बस पांच किमी भी नहीं चल पायी । सुबह साढ़े दस बजे कैसरबाग से रवाना हुई एसी बस बीच रास्ते खराब होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। बस चालक के लाख कोशिश के बाद भी बस का इंजन स्टार्ट नहीं हुआ। एसी जनरथ बस संख्या यूपी 32 एफएन 4530 में सवार यात्रियों ने बस कंडक्टर से किराया वापस मांगते हुए हंगामा किया। इस दौरान कंडक्टर की सूचना पर कैसरबाग बस अड्डे से दूसरी बस भेजी है। सवार 46 यात्रियों को दूसरी जनरथ बस से बहराइच रवाना किया गया। तब जाकर यात्रियों ने भीषण गर्मी के बीच राहत की सांस ली।

उधर कानपुर रोड से लखनऊ आ रही किदवई नगर डिपो की बस ट्रांसपोर्टनगर मेट्रो स्टेशन के नीचे बीच सड़क पर अचानक खराब हो गई। बस संख्या यूपी 77 एडब्लू 1766 में सवार यात्रियों को आलमबाग बस अड्डे तक जाना था। यात्रियों को पीछे से आ रही बस से आलमबाग भेजा गया। इस दौरान पीछे से आ रहे वाहन बस के पीछे लगातार खड़े होने से लंबा जाम लग गया। इससे वाहन सवारों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें - नवीन सकारात्मक सोच के लिए प्रेरित करता है मन की बात कार्यक्रम : भूपेन्द्र सिंह

संबंधित समाचार