उन्नाव: पत्नी की फावड़ा से वार कर की हत्या, शव फेंक हुआ फरार, परिजनों ने पति पर लगाया यह गंभीर आरोप
शव मिलने की सूचना पर एसपी व एएसपी पहुंचे, की जांच
अमृत विचार, उन्नाव। उन्नाव की गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के कर्मी बिझलामऊ गांव में सोमवार सुबह अचलगंज के हड़हा निवासी एक महिला का शव ग्रामीणों ने खून से लथपथ पड़ा देखा तो इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने जांच कर शव कब्जे में लिया। महिला की हत्या की सूचना पर एसपी भी मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पति पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के सिपाहिन खेड़ा निवासी कांति की शादी 7 साल पहले अचलगंज के हड़हा निवासी कुलदीप पाल के साथ हुई थी। गुरुवार को कांति के मायके में सत्यनारायण की कथा थी। जिस पर वह मायके गई थी। परिजनों ने बताया कि रविवार रात कुलदीप गांव पहुंचा और कांति को ससुराल ले जाने की बात कह कर अपने साथ ले गया। जिसके बाद वह कर्मी बिझला मऊ गांव निवासी पप्पू के खेत में बने मचान में ले गया। जहां कुलदीप ने कांति के गर्दन में खेत में रखे फावड़े से कई बार हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी।
हत्या के बाद कुलदीप मौके से भाग निकला। सोमवार सुबह खेत से जा रहे ग्रामीणों ने महिला का खून से लथपथ शव देखा तो उनके होश उड़ गए। शव मिलने की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी जाजमऊ चौकी पुलिस को दी गई। हत्या की सूचना पर क्राइम इंस्पेक्टर अवधेश कुमार यादव पुलिस कर्मियों के साथ वहां पहुंचे और आलाधिकारियों को अवगत कराया। जिस पर एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना, एएसपी शशि शेखर सिंह व सीओ सिटी आशुतोष कुमार मौके पर पहुंचे।
जहां उन्होंने साक्ष्य जुटाए और परिजनों से पूछताछ की। जिसके बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है। वही कांति की मौत पर सिपाहिन खेड़ा में रहने वाले उसके परिजन मौके पर पहुंचे। जहां परिजनों ने पति पर हत्या करने का आरोप लगाया है। एसपी ने कहा कि जांच की जा रही है। मायके पक्ष के लोगों ने पति पर हत्या करने का आरोप लगाया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
शव के पास मिला खून से सना फावड़ा
जिस खेत में कांति का शव पड़ा मिला था उसके पास पुलिस ने खून से लथपथ एक फावड़ा बरामद किया। इसी फावड़े से कांति की निर्मम हत्या की गई है।
यह भी पढ़ें:-IPS Transfer: यूपी में 8 आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला, श्रद्धा नरेंद्र पांडेय बनीं प्रयागराज की डीसीपी, देखें सूची
