मुरादाबाद : तू किसी रेल सी गुजरती, मैं पुल सा थरथराता हूं...सिंगर राहुल ने किया रोमांचित
राक इंडियन ओशन बैंड के कलाकारों ने जिगर मंच पर दी प्रस्तुति
जिगर मंच पर प्रस्तुति देते रॉक बैंड के कलाकार।
मुरादाबाद, अमृत विचार। रॉक बैंड इंडियन ओशन के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति रविवार की रात जिगर पर मंच दी। फिल्मी गानों की धुनों का लोग आनंद लेते रहे। रॉक बैंड के फेमस सिंगर राहुल राम ने रिमिक्स में दुष्यंत कुमार की गजल तू किसी रेल सी गुजरती, मैं पुल सा थरथराता हूं सुनाकर लोगों को रोमांचित किया।
प्रदर्शनी में शाम के कार्यक्रम का आरंभ पुलिस अधीक्षक यातायात सुभाष गंगवार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। राहुल राम के अलावा अन्य कलाकारों ने अपने अंदाज में गाने गुनगुनाए। बीच में कलाकारों के नृत्य पर दर्शक झूमें। लेकिन बहुत से दर्शक कार्यक्रम के बीच में ही उठकर चले गए। वह फिल्मी लटके-झटके देखने आए थे। लेकिन राॅक बैंड की प्रस्तुति बहुत से दर्शकों को समझ में नहीं आया। जिससे वह बीच में ही उठकर चले गए।
वहीं, इसी क्रम में नृत्य गायन एवं वादन प्रतिभा खोज में सोलो डांस का ऑडिशन हुआ। इसमें 1- 10 वर्ष तक के प्रतिभागियों में आरोही, सुरभि, पलक, शानवी यादव,अनन्या, रिषिता विष्ट, प्रतिष्ठा, स्वरा शर्मा, जेसिका और दित्या चुने गए। इनकी प्रस्तुति प्रभावी, आकर्षक व मनमोहक थी।
आयोजकों ने बताया कि चयनित बच्चों की प्रस्तुति 20 जून को जिगर मंच पर होगी। इसमें चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। निर्णायक मंडल में तान्या गुप्ता, सुप्रीत सिंह, प्रिया व्यास तथा लवी सिंह थे। विशिष्ट अतिथि राजेश रस्तोगी रहे। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. प्रदीप शर्मा ने किया। संचालन दीपाली त्यागी ने किया। आयोजन में राजदीप शर्मा, राधेश्याम शर्मा,प्रमोद रस्तोगी, उदय भान सिंह, शिवानी भटनागर, उन्नति गुप्ता,सुमन गुप्ता,सतीश कुमार, लाल सिंह, सुमित श्रीवास्तव आदि रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट में बिजली विभाग का कार्य पिछड़ा, मंडलायुक्त की फटकार के बाद भी नहीं आई तेजी
