किच्छाः फिल्म 'आदिपुरुष' के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग, 20 जून को धरना की चेतावनी
किच्छा, अमृत विचार। रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग को लेकर विवाद शुरू हो गया है। भाजपा एवं हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग करते हुए उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जल्द कार्रवाई की मांग की।
भाजपा के नामित सभासद राजीव सक्सेना के नेतृत्व में हिंदूवादी संगठन के तमाम कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा को ज्ञापन सौंपते हुए किच्छा के सिनेमाघर में चलाई जा रही आदिपुरुष फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि फिल्म में हिंदू धर्म एवं सनातन धर्म की भावनाओं का खिलवाड़ करते हुए सड़क छाप भाषा का इस्तेमाल किया गया है जिससे हिंदू समाज में फिल्म के प्रदर्शन को लेकर भारी रोष व्याप्त है।
उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म निर्माता द्वारा हिंदू धर्म की धार्मिक भावनाओं को फिल्म के माध्यम से खराब करने की कोशिश की गई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 24 घंटे के भीतर फिल्म के प्रदर्शन पर रोक नहीं लगाई गई तो 20 जून की सुबह 11:00 बजे नगर स्थित सिनेमाघर के बाहर कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, ज्ञानेश मिश्रा, किशोर राठौर, राजा राम राठौर, अजय सागर, पवन सागर, नितिन कबीरा, संजय शर्मा, मनीष यादव आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- खटीमाः संदिग्ध परिस्थितियों में मिला अधेड़ युवक का शव, पहचान में जुटी पुलिस
