Road Accident: अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे पर बडा हादसा, गहरी खाई में कार गिरने से चालक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। मंगलवार को अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई मे जा गिरी। जिसमें कार चालक की मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार, कार संख्या यूके01सी4290 एनटीडी से अल्मोड़ा की तरफ आ रही थी। तभी कार अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। खाई में गिरते ही कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस, फायर बिग्रेड, एसडीआरएफ समेत एसएसबी की टीम मौके पर पहुंच गई। 


उक्त घटना में कार सवार हवालबाग के उडयारी निवासी सुनील आर्या पुत्र प्रेम राम आर्या गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल सुनील को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। टीम को आशंका थी कि कहीं कार में अन्य लोग न सवार हो जिसके लिए सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन किसी अन्य लोगों के होने की जानकारी नहीं मिली। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

संबंधित समाचार