मुरादाबाद : कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, की जर्जर सड़कों को ठीक कराने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

 जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन के बाद सौंपा ज्ञापन

मुरादाबाद,अमृत विचार। मुरादाबाद से ठाकुरद्वारा मार्ग व महानगर के बुधवाजार समेत कई जर्जर सड़कों को ठीक कराने, करूला और लोकोशेड पुल पर यातायात बहाली को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा।

जिलाध्यक्ष के नेतृत्व जिले के कांग्रेसी कलेक्ट्रेट पहुंचे।  जिलाध्यक्ष ने नगर निगम प्रशासन व महापौर के बीच खींचातानी के चलते सफाई कार्य ठप होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी में सभी वार्डो को शामिल न करने पर भी आपत्ति जताई।

कांग्रेस नेताओं ने महानगर से ठाकुरद्वारा मार्ग की दुर्दशा सुधारने, करूला व कपूर कम्पनी पुलों पर यातायात पूर्ववत बहाल करने,सिटी बसों का संचालन मूंढापांडे तक करने व मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायतों के फर्जी निस्तारण की जांच कराए जाने आदि मांग का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।

इस दौरान अनूप दुबे,उपाध्यक्ष व प्रवक्ता सुधीर पाठक,अमीरूल हसन जाफरी, अल्पसंख्यक बिभाग के अफजल साबरी, राजेन्द्र वाल्मीकि,भयंकर सिंह बौद्ध, पार्षद नदीम अंसारी,जुनैद, मोअज्जम, परवेज, शमशेर अब्बासी, जय प्रकाश ठाकुर, मुशाहिद चौधरी, एहसान, डॉ सिराज, गय्यूर अंसारी,अकरम खा, गंगाराम शर्मा, श्यामसरण, विवेक कुमार,विवेक अग्रवाल, सतीश दिवाकर, दर्शन लाल, नाजिम, नरेंद्र सिंह, शरीफ आजाद, गुलवेज, इरशाद हुसैन, कामिल मंसूरी समेत सैकड़ों कांग्रेसी प्रदर्शन में शामिल रहे।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : बस अड्डा की पार्किंग पर कब्जा, अतिक्रमण पर पत्रों की जंग...डीएम का निर्देश भी बेअसर 

संबंधित समाचार