अयोध्या : अधिवक्ताओं की कलमबंद हड़ताल पांचवें दिन भी जारी
तहसील परिसर में जुलूस निकाल किया प्रदर्शन व नारेबाजी
रुदौली/ अयोध्या। उपजिलाधिकारी रुदौली और बार महामंत्री संतोष कुमार पांडेय के बीच उपजे विवाद को लेकर अधिवक्ता मंगलवार को पांचवें दिन भी कलम बंद हड़ताल पर रहे।अधिवताओं ने तहसील परिसर में जुलूस निकालकर उपजिलाधिकारी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
अध्यक्ष हरिनारायण यादव ने बताया कि मीटिंग में सर्वसम्मत से तय हुआ कि उपजिलाधिकारी अंशुमान सिंह के स्थानांतरण तक हड़ताल जारी रहेगी।हड़ताल के कारण तहसील के सभी फोटो स्टेट और टाइप की दुकानों व अधिवक्ताओं के तख्तों पर सन्नाटा पसरा रहा। तहसील आए फरियादियों के प्रार्थना पत्र नहीं लिखे गए, जिससे फरियादियों को अपनी समस्या के समाधान के लिए भटकना पड़ा। वादकारियो को बैरंग लौटना पड़ा।
बैठक को राम भोला तिवारी, साहब सरन वर्मा,अब्दुल हई खान,गोरखनाथ तिवारी, मो. फहीम खान,कुलभूषण, रमेश, गया शंकर कश्यप आदि ने संबोधित किया।इस दौरान निगरानी समिति के सदस्य अखंड सिंह, ओम प्रकाश मिश्रा, बालेन्द्र सिंह आदि ने हड़ताल का कड़ाई से पालन कराया।
ये भी पढ़ें -बस्ती में अचानक बदला मौसम, हुई झमाझम बारिश
