अमरोहा : मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस से हाथापाई, वीडियो वायरल... दो आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

नौगांवा सादात का मामला,रुपयों को लेकर दो पक्षों में हुआ था विवाद

अमरोहा, अमृत विचार। नौगांवा सादाता थाना क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ आरोपियों ने हाथापाई की। इस बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के गांव बीलना में मोहम्मद अखलाक व नौशाद जैकेट कारोबारी हैं। उन्होंने हाजी नासिर उर्फ मुल्ला फंसानी की जैकेट सामग्री की दुकान से छह माह पहले 1.80 लाख रुपये का उधार सामान खरीदा था। काफी समय के बाद भी अखलाक व नौशाद ने हाजी नासिर के रुपये वापस नहीं किए। बताया जा रहा है कि जैकेट कारोबारी दोनों भाई नौशाद व अखलाक सोमवार शाम लगभग छह बजे हाजी नासिर की दुकान के आगे से गुजर रहे थे। इस बीच नासिर के बेटे इमरान ने दोनों को रोक लिया और रुपये मांगने लगा। 

इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी के बाद  मारपीट हो गई। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मारपीट की सूचना  पर नौगांवा सादात पुलिस मौके पर पहुंची । सिपाही अजय कुमार व योगेंद्र कुमार ने मारपीट कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया तो अखलाक व नौशाद ने सिपाहियों के साथ अभद्रता की और हाथापाई शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई। इस बीच वहां मौजूद व्यक्ति ने इस पूरे मामले का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार को मामला चर्चा में आया।

सिपाहियों के साथ मारपीट की सूचना पर दौड़ी पुलिस 
अमरोहा : गांव बीलना में जैसे ही पुलिस के साथ मारपीट की खबर फैली तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। इसके तुरंत बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया। मंगलवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हे कोर्ट में पेश किया, वहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। इस बीच नौशाद और अखलाक ने पुलिस के साथ भी हाथापाई की। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। -सतीश चंद्र पांडे, सीओ नौगांवा

ये भी पढ़े:- अमरोहा : विद्युत लाइन में फॉल्ट होने से तीन घंटे गुल रही कोतवाली की बिजली, भीषण गर्मी में लोगों को हुई परेशानी

संबंधित समाचार