अमरोहा : विद्युत लाइन में फॉल्ट होने से तीन घंटे गुल रही कोतवाली की बिजली, भीषण गर्मी में लोगों को हुई परेशानी
हसनपुर/अमरोहा, अमृत विचार। भीषण गर्मी में बिजली का संकट बढ़ता जा रहा है। दिन-रात अघोषित कटौती से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। नगर से लेकर गांवों में रोजाना घंटों कटौती हो रही है। फाल्ट के कारण यह कटौती और बढ़ जाती है। सोमवार की रात्रि कोतवाली के सामने विद्युत लाइन में फाल्ट होने के बाद आग लग गई।
विद्युत लाइन में आग लगने के कारण कोतवाली की लाइट लगभग तीन घंटे गुल रही,जिससे कोतवाली का सारा कार्य ठप हो गया। पुलिसकर्मियों द्वारा इसकी सूचना विद्युत विभाग को दी गई तो विद्युत विभाग द्वारा कर्मचारी भेज के विद्युत लाइन सही कराई गई लगभग 3 घंटे की मेहनत के बाद कोतवाली की विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू हुई।
अघोषित बिजली कटौती तथा फाल्ट से घंटों बिजली गुल रहती है। बीते रविवार की रात को विद्युत लाइन में फाल्ट होने के कारण नगर के 2-3 महलों की लाइट बाधित रही थी, जो लगभग 7-8 घंटे के बाद सुचारु रुप से शुरू की गई थी। टीजीटू रविश त्यागी ने बताया कि विद्युत लाइन में फाल्ट होने के कारण कोतवाली की लाइट बाधित हो गई थी जो रात में ही कर्मचारी भेज कर सही करा दी गई है।
ये भी पढ़ें:- फल, सब्जी व गेहूं उत्पादन में नंबर वन बन रहा प्रदेश : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही
