प्रयागराज : मुस्लिम भाइयों ने भगवान जगन्नाथ रथयात्रा का किया स्वागत 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। हिंदू मुस्लिम सदभाव मंच के अध्यक्ष इरशाद उल्ला ने जगन्नाथ यात्रा कमेटी के लोगों को माला पहनाकर स्वागत किया। कमेटी के बसंत लाल आजाद, कृष्ण भगवान केसरवानी, संतोष आनंद, ने कहा मुस्लिम द्वारा जो स्वागत किया जा रहा है वह गंगा जमुनी तहजीब की एक पहचान में देखने को मिलती जो। यहां पर सब एक साथ मिलजुल कर त्योहारों को मनाते हैं। यात्रा में चल रहे श्रद्धालु को पेठा बोतलबंद ठंडा पानी व सरबत पिला कर रथ यात्रा को आगे को रवाना किया।
 
भगवान जगन्नाथ की यात्रा में चल रहे लोगों ने मुस्लिम भाइयों के द्वारा भगवान जगन्नाथ यात्रा का स्वागत करने की सभी लोग प्रशंसा की। हिंदू मुस्लिम सदभाव मंच के अध्यक्ष इरशाद उल्ला ने कहा जहां एक तरफ पूरे भारत में नफरत फैलाई जा रही है वही प्रयागराज के मुस्लिम भाइयों ने मोहब्बत भाईचारे का पैगाम दिया है। पूरा देश मोहब्बत के पैगाम से ही आगे बढ़ेगा देश तरक्की उन्नति और प्रगति शील भारत तभी बनेगा जब हम एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहें। एक-दूसरे के त्योहारों में सहयोग करें।

स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से मोहम्मद शाहिद कुरेशी, मोहम्मद जकी, इमरान, मोहम्मद राज़ी, फरीद खान, कमरुल अंसारी, अनूप पांडे, सुशील मालवीय, आशीष रावत, आदि लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें -गोंडा : गाजे बाजे के साथ निकली भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा

संबंधित समाचार