आज पूरी दुनिया भारत को लेकर विश्वास से भरी हुई है : के लक्ष्मण
सुशासन और गरीब कल्याण के नव वर्ष पर धन्यवाद मोदी कार्यक्रम का आयोजन
लखनऊ, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के ''धन्यवाद मोदी सम्मेलन'' की शुरुआत मंगलवार को लखनऊ से हुई । पीडब्लूडी के विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. लक्ष्मण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की केंद्र सरकार ने समाज के वंचित, पीड़ित, शोषित वर्गों के आर्थिक व सामाजिक उत्थान का काम किया है। सबका साथ, सबका विकास यही मोदी सरकार का मूलमंत्र है।
के. लक्ष्मण ने कहा कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विगत 9 वर्षों में भाजपा सरकार ने न सिर्फ वंचित, शोषित वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ा बल्कि उनका सशक्तिकरण भी किया है आज दुनिया के बड़े-बड़े अर्थशास्त्री, विश्लेषक, विचारक सभी एक स्वर में कह रहे हैं कि 21वी सदी भारत की सदी है आज पूरी दुनिया भारत को लेकर विश्वास से भरी हुई है।
उत्तर प्रदेश में चलने वाले महासंपर्क अभियान में ओबीसी मोर्चा सभी 17 महानगरों में धन्यवाद मोदी सम्मेलन आयोजित कर रहा है पिछड़ा वर्ग मोर्चा के एक-एक कार्यकर्ता को घर-घर जाकर यह मोदी की उपलब्धियों को बतायेगा।
ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का परिवार 140 करोड़ भारतीय है, वह सांसद भी हमारे उत्तर प्रदेश से हैं इसलिए हम उत्तर प्रदेश वासियों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। केंद्र की भाजपा सरकार आने के पश्चात पिछड़ा वर्ग का बजट 41 फीसदी बढ़ाया गया है.मुख्यमंत्री योगी ने भी उत्तर प्रदेश में 22 पिछडे समाज के विधायकों को मंत्री का पद देकर 41 फीसदी भागेदारी देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एमएलसी राम चन्द्र प्रधान का विशेष रूप से धन्यवाद ।
ये भी पढ़ें -Lucknow News : एवरेडी इंडस्ट्रीज का ब्रांच ऑफिस सील
