Lucknow News : एवरेडी इंडस्ट्रीज का ब्रांच ऑफिस सील
26.87 लाख कर्मचारी का बकाया, अदा करेगी कंपनी
लखनऊ, अमृत विचार। श्रमायुक्त के आदेश पर एवरेडी इंडस्ट्रीज इंडिया लि. का ब्रांच ऑफिस सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई कर्मचारी को बिना कारण व नोटिस दिए बर्खास्त करने पर की गई है। कार्यालय की कुर्की कर कर्मचारी का बकाया 26.87 लाख रुपये अदा किए जाएंगे।
मंगलवार को नायब तहसीलदार शैव्या मिश्रा ने टीम के साथ ऐशबाग स्थित मिल रोड पर एवरेडी इंडस्ट्रीज का ब्रांच ऑफिस सील किया। यह कार्रवाई कंपनी में कार्यरत कर्मचारी राजेश कुमार त्रिवेदी को 2012 में बिना कारण व नोटिस देकर बर्खास्त करने पर की गई है। जिन्होंने श्रम विभाग में शिकायत की थी और श्रमायुक्त ने उनके पक्ष में कंपनी को बकाया 26.87 लाख रुपये प्रोसेसिंग फीस के साथ अदा करने के आदेश दिए थे। कर्मचारी को रुपये देने के लिए ब्रांच मैनेजर को नोटिस दिया गया था और वसूली प्रमाण पत्र जारी किया गया था। श्रमायुक्त के इन आदेशाें का पालन न करने पर कार्रवाई की गई है। सील आफिस की कुर्की कर विभाग कर्मचारी को धनराशि अदा करेगा। कार्रवाई के दौरान अमीन पुत्ती लाल, मोहम्मद आरिफ, अब्दुल अली, संग्रह अमीन ओपी निगम आदि रहे।
ये भी पढ़ें -ठेकेदार पर कराएं एफआईआर : कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब
