21 June Yog Divas : राजभवन में राज्यपाल करेंगी योगाभ्यास
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राजभवन में बुधवार को सामूहिक योगाभ्यास होगा। योगाभ्यास के लिए राजभवन परिसर के लॉन में आज मंगलवार को वृहद् तैयारियां कर ली गयी हैं। इस योगाभ्यास की गतिविधियां प्रातः छह बजे से प्रारम्भ हो जायेंगी। योगाभ्यास में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत बड़ी संख्या में योग साधक शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें -21 June Yog Divas : जेल में लगेगी योग की पाठशाला, कैदी करेंगे योगाभ्यास
