सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी विश्व योग दिवस की शुभकामनाएं, Tweet किया ये खास वीडियो संदेश
लखनऊ, अमृत विचार। कल 21 जून बुधवार को 9 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी को इसकी शुभकामनाएं ट्वीट कर दीं। सीएम ने लिखा है कि योग संपूर्ण जीवन पद्धति, जीवन का अनुशासन है। शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य, योग के स्वाभाविक परिणाम हैं, अतः योग अवश्य अपनाएं। सीएम योगी ने इस मौके पर एक खास वीडियो संदेश भी जारी किया है।
योग संपूर्ण जीवन पद्धति, जीवन का अनुशासन है। शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य, योग के स्वाभाविक परिणाम हैं, अतः योग अवश्य अपनाएं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 20, 2023
स्वस्थ रहें, सानंद रहें।
आप सभी को 09वें 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
जय हिंद! pic.twitter.com/9eWGQZySSy
ये भी पढ़ें -21 June Yog Divas : राजभवन में राज्यपाल करेंगी योगाभ्यास
