रायबरेली में धर्मांतरण को लेकर हिंदू संगठनों में भड़का आक्रोश
पुलिस की तफ्तीश के दौरान एक संदिग्ध फरार
बछरावां /रायबरेली, अमृत विचार। घर में चल रहे धर्मांतरण को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश की तो एक संदिग्ध फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बछरावां विकास खंड के कुछ गांवों में धर्मांतरण को लेकर एक गिरोह सक्रिय हैं । पूर्व में भी धर्म परिवर्तन कराने के मामले प्रकाश में आए हैं । कुछ माह पूर्व खैरहनी गांव में धर्म परिवर्तन कराने के मामले को ग्रामीणों ने पकड़ा था । मामले में पुलिस ने केस भी दर्ज किया था । उसके बाद भी क्षेत्र के कई गावों में यह खेल चल रहा है।
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने में तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को ग्रामीणों की सूचना पर मलिकपुर सरैया गांव में महाराज दिन के घर पर धर्म परिवर्तन का प्रकरण चल रहा था । जहां केरल से आया हुआ एक व्यक्ति ज्योतिष लोगों का धर्म परिवर्तन करवा रहा था। कार्यकर्ताओं की सूचना पर पहुंची पुलिस ज्योतिष व एक अन्य युवक अंकित को थाने लेकर आई । वही लक्ष्मी नाम की एक युवती ने घटनास्थल से धर्म परिवर्तन में शामिल एक व्यक्ति को छत के रास्ते पुलिस की तफ्तीश के दौरान भगा दिया । तहरीर में यह भी बताया गया कि लक्ष्मी ने भी धर्म परिवर्तन करके अपना नाम मारिया रख लिया है। थाना अध्यक्ष बृजेश राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है । जांच के बाद ही स्थितियां स्पष्ट हो पाएंगी ।
