बरेली: एडीएम सिटी की जांच में दोषी बिजली अधिकारी बयान देने पहुंचे लखनऊ, जानिए मामला
फाल्ट लोकेटर मशीन के उद्घाटन के समय हुआ था हादसा
बरेली, अमृत विचार। रामपुर गार्डन में फाल्ट लोकेटर मशीन के डेमो के दौरान हुए धमाके की जांच पूरी होने के बाद अब बिजली अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कमिश्नर के आदेश पर एडीएम सिटी की जांच में अधीक्षण अभियंता, एसडीओ और जेई को हादसे का जिम्मेदार बताते हुए कार्रवाई करने को कहा है। जिसके बाद जांच में दोषी अधिकारी अब लखनऊ में एमडी कार्यालय पहुंचकर बयान दर्ज करा रहे हैं।
20 मार्च को रामपुर गार्डन स्थित विद्युत सब स्टेशन में फाल्ट लोकेटर मशीन का उद्घाटन के दौरान जब डेमो शुरू हुआ तो वनमंत्री डाॅ. अरुण कुमार, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम शिवाकांत द्विवेदी आदि अधिकारी वहां खड़े थे, तभी जोर का धमाका हुआ था। जमीन के नीचे 33 और 11 हाईटेंशन की लाइनें थीं।
वनमंत्री समेत अन्य अधिकारी इस हादसे में बाल बाल बचे थे। कमिश्नर के आदेश पर एडीएम सिटी डाॅ. आरडी पांडेय की पांच सदस्यीय टीम ने जांच की थी। जांच आख्या में अवर अभियंता श्यामवली वर्मा, उपखंड अधिकारी विजय कुमार कन्नौजिया को पूर्ण रूप से और आपसी सामंजस्य की कमी और शिथिल पर्यवेक्षण के लिए अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल को आंशिक रूप से दोषी माना गया है।
इसके बाद कमिश्नर ने चीफ इंजीनियर को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। बाद में दोषी अधिकारियों को चार्जशीट जारी होने की बात सामने आई थी। अब मुख्यालय स्तर से कमिश्नर की संस्तुति रिपोर्ट के आधार पर दोषी अधिकारियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जांच में दोषी पाए गए तीनों अधिकारी लखनऊ में एमडी कार्यालय में बयान दर्ज कराकर आए हैं। जल्द ही मुख्यालय से कोई बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
यह भी पढ़ें- बरेली: कुत्ता-बंदर के बाद सांड का हमला, मढ़ीनाथ में बुजुर्ग को सड़क पर पटका
