बरेली: कुत्ता-बंदर के बाद सांड का हमला, मढ़ीनाथ में बुजुर्ग को सड़क पर पटका

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कई पसलियां टूटीं, जिला अस्पताल ले जाने पर भर्ती करने से मना किया

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। शहर में कुत्तों और बंदरों के आतंक के साथ ही लोग सांड के आतंक से भी परेशान हैं। नगर निगम छुट्टा पशुओं से लाेगों को निजात नहीं दिला पा रहा है। बुधवार को मढ़ीनाथ में एक सांड़ ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया। हमले में बुजुर्ग की कई पसलियां टूट गई हैं। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन यहां भर्ती करने से मना कर दिया तो उन्हें पीलीभीत रोड के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

शहर की सड़कों ने छुट्टा पशु घूमते रहते हैं। मोहल्लों की डेयरियों में लोग सुबह गाय का दूध निकाल कर छोड़ दे रहे हैं। सांड भी घूम रहे हैं। मढ़ीनाथ में पूर्व विधायक के आवास के पास बाबू राम (70) के बेटे की बिजली की दुकान है।

सुबह वह घर से बेटे की दुकान पर जा रहे थे, तभी दुकान के पास एक सांड ने उन पर अचानक हमला कर दिया। सांड ने पहले उन्हें सींग मारकर गिराया फिर उनके सीने पर पैर मारे। आसपास के लोगों ने अचानक हुए इस हमले को देखा तो पहले वह समझ नहीं पाए। फिर घर से डंडे लेकर सांड को भगाया।

मौके पर पहुंची पार्षद चित्रा मिश्रा ने अपनी गाड़ी से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डाक्टरों ने उन्हें भर्ती करने से मना कर दिया तो बाबूराम को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सांड के हमले से बाबूराम के पसलियां टूट गई हैं। पार्षद ने बताया कि क्षेत्र में आवारा पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। क्षेत्र में आवारा पशुओं के साथ-साथ सांड को भी पकड़वाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- बरेली: कस्तूरबा की बालिकाएं बनेंगी आत्मनिर्भर, मेंहदी, ब्यूटीशियन और कढ़ाई-सिलाई की मिलेगी शिक्षा

संबंधित समाचार