अयोध्या: मारपीट में घायल दिव्यांग की इलाज के दौरान मौत, केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, हैदरगंज, अयोध्या। तारुन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बाजार में बड़े व्यक्ति ने अपने दो छोटे भाइयों व उसकी पत्नी की जमकर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी थी, जिसमें दिव्यांग भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई। एसएसपी के आदेश पर मामले में थाने की पुलिस ने केस दर्ज किया है। घटना 19 जून को थाना की चौकी रामपुरभगन कस्बा की है।

पूराकलंदर थाना भरतकुंड नंदीग्राम निवासी पीड़ित महिला किरन पत्नी बृजेश कुमार ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि जेठ सोनू दिव्यांग हैं। आरोप है कि रामपुरभगन बाजार निवासी बड़े जेठ विनय कुमार के यहां सोनू को छोड़ कर घर जा रही थी। इसी दौरान वह भद्दी भद्दी गालियां देने लगा। पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने बाल पकड़कर घसीटते हुई उसकी पिटाई कर दी। दिव्यांग सोनू को भी बड़े भाई ने लाठी डंडा से बुरी तरह से मारा पीटा। जिसमें सभी बुरी तरह से घायल हो गए। बाजारवासियों की मदद से पहुंची एंबुलेंस से घायलों को तारुन सीएचसी पहुंचाया। जहां पर मौजूद डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उपचार के दौरान बुरी तरह से घायल दिव्यांग सोनू की जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार यादव ने बताया पीड़ित महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- रायबरेली: टहलने निकले व्यापारी को डीसीएम ने मारी टक्कर, हालत गंभीर

संबंधित समाचार