अयोध्या : गमगीन माहौल में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पंचतत्व में विलीन

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव का गुरुवार को उनके पैतृक गांव सोहावल तहसील के इस्माइलपुर सिहोरा रघुपुर में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौके पर बड़ी तादाद में समाजवादी पार्टी समेत अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने शिरकत करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है। भाई गौरी शंकर यादव ने मुखाग्नि देते हुए उनका अंतिम संस्कार किया। पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं समेत कार्यकर्ताओं ने अपने नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके निधन पर शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में श्रध्दांजलि सभा होगी।

उनकी अंतिम यात्रा में विधायक अवधेश प्रसाद, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन, विधायक अभय सिंह, पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव, पार्टी के वरिष्ठ नेता हाजी फिरोज खान गब्बर, पूर्व विधायक जय शंकर पांडेय, डॉ आशीष पांडेय, भरतकुंड भदरसा नगर पंचायत मोहम्मद राशिद, चेयरमैन रुदौली जब्बार अली, पूर्व एमएलसी हीरालाल यादव, लीलावती कुशवाहा, अनिमेष प्रताप सिंह राहुल, एजाज अहमद, बलराम मौर्य, दान बहादुर सिंह समेत भारी संख्या में पार्टी नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - सुल्तानपुर : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, शिनाख्त कराने में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार