रामपुर : आखिर किस बात पर ग्रामीण को लाठी डंडों से पीटकर कर दिया लहूलुहान, जानिए पूरा मामला
रामपुर, अमृत विचार। विवाद के चलते तीन लोगों ने ग्रामीण को लाठी डंडो से पीटकर घायल कर दिया। इस मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव निवासी नरेश कुमार का कहना है कि 20 जून को उसके पिता अपने खेत पर थे। इस बीच गांव के ही रहने वाले प्रवेश, संतोष और बादल ने खेत पर आकर उनके साथ गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। इतना पीटा का लहुलूहान कर दिया।
शोर मचाने पर आस पास के लोगों को आता देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी।जिसके आधार पर पुलिस ने तीनों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें : रामपुर: तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर-ट्राली में मारी टक्कर, हादसे में दो की मौत, कई घायल
