रामपुर पुलिस क्राइम कंट्रोल करने में नाकाम, अब बिलासपुर में जानलेवा हमला
रामपुर, अमृत विचार। दुकान पर खड़े युवक पर दो युवकों ने धारदार हथियार से हमलाकर घायल कर दिया। इस मामले में तहरीर के आधार पर दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बिलासपुर थाना क्षेत्र के गांव टैंमरा निवासी छत्रपाल का कहना है कि 21 जून की शाम को करीब पांच बजे वह पड़ोस में ही रहने वाले देवेंद्र सिंह की दुकान के सामने खड़ा था।
इस बीच पड़ोस के ही रहने वाले एक ग्रामीण से उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर उस पर धारदार हथियार से हमला करके घायल कर दिया। इस मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें : रामपुर : आखिर किस बात पर ग्रामीण को लाठी डंडों से पीटकर कर दिया लहूलुहान, जानिए पूरा मामला
