आगरा : अनियंत्रित होकर 30 सवारियों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से तीन की मौत, 20 लोग घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, आगरा । आगरा में शुक्रवार शाम को शमशाबाद क्षेत्र में एक भीषण हादसा हो गया है। सैंया-इरादत नगर मार्ग पर शादी समारोह से पहले भात देकर वापस लौट रहे ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नहर में गिर गई। हादसे में दो बच्चों की तुरंत मौत हो गई, वहीं एक युवक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

हादसे में एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। मौके पर राहगीरों ने नहर से लोगों निकाल कर बाहर किया। सूचना पर पुलिस भी वहां पहुंची, और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि वहां से लौटते वक्त ट्राली में लगभग 30 लोग सवार थे।

ये भी पढ़ें - अलीगढ़ : इंडसइंड बैंक के फील्ड आफिसर से लुटेरों ने लूटे 38 हजार, मामला दर्ज, पुलिस कर रही तलाश

संबंधित समाचार