अल्मोड़ाः बंदी फरार होने पर एसएसपी ने लिया एक्शन, एएसआई व दो आरक्षी सस्पेंड 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। अल्मोड़ा जेल से नगीना न्यायालय पेशी पर ले जाते समय पुलिस कस्टडी से फरार हुआ बंदी अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है। टीम फरार बंदी की तलाश कर रही है, वहीं बंदी के फरार होने के मामले में एसएसपी रामचंद्र राजगुरु ने बड़ा एक्शन लिया। उन्होंने पुलिस अभिरक्षा में तैनात एएसआई व दो आरक्षियों को निलंबित कर दिया है। 

अल्मोड़ा जिला कारागार में उत्तर प्रदेश के हकीकतपुर थाना, जिला बिजनौर, यूपी निवासी शाहनवाज अहमद पुत्र नसीर अहमद एनडीपीएस एक्ट के मामले में बंद था। कैदी के खिलाफ नगीना बिजनौर में भी एनडीपीएस एक्ट का एक मामला दर्ज था। मंगलवार को कैदी को नगीना न्यायालय में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। काशीपुर में वॉशरूम जाने के बहाने से कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। 

यह भी पढ़ें- Road Accident: खाई में गिरी पिकअप, दो महिलाओं की मौत, चालक गंभीर रूप से घायल, हायर सेंटर रेफर

पुलिस कर्मियों ने काफी देर तक उसे खोजा, लेकिन बंदी को पुलिस कर्मी नहीं खोज पाए। जिसके बाद पुलिस ने काशीपुर कोतवाली में तहरीर दी। फरार बंदी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। 

एसएसपी रामचंद्र राजगुरु ने इसे गंभीर लापरवाही मानकर पुलिस कस्टडी में तैनात एएसआई दयाल दत्त, आरक्षी सूरज और महेश का निलंबित कर दिया। एसएसपी ने बताया कि मामले में तीनों पुलिस कर्मियों की लापरवाही सामने आई है। जिस कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया। फरार बंदी शाहनवाज अहमद की तलाश के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।

यह भी पढ़ें-  रानीखेतः धरने के 100 दिन पूरे होने पर जुलूस निकालने का फैसला, शनिवार को होगा आयोजित