बहराइच : तालाब की जमीन पर बनवा लिया पट्टा, ग्रामीणों का प्रदर्शन
बहराइच, अमृत विचार। जनपद के रामपुर गांव के सैकड़ों ग्रामीण शनिवार को डीएम कार्यालय पहुंचे। सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया ग्रामीणों का कहना है कि गांव में स्थित सार्वजनिक तालाब का दबंगों ने धोखाधड़ी से पट्टा बनवा लिया है। तहसील द्वारा नपाई करवाने के बाद भी दबंग कब्जा नहीं छोड़ रहे हैं।
पयागपुर तहसील क्षेत्र के रानीपुर थाना अंतर्गत ग्राम रामपुर के सैकड़ों ग्रामीण डीएम को शिकायती पत्र देने पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में गाटा संख्या 1156 बंजर भूमि और तालाब में दर्ज है। सभी ने बताया के तालाब में पानी भरा हुआ रहता है, जिससे गांव के लोग अपने मवेशियों को स्नान करवाते हैं। लेकिन गांव निवासी सुरेश यादव नंदा यादव मंदिर बिरला समय कूट रचित दस्तावेज को द्वारा तालाब की भूमि का फर्जी बैनामा करा लिया। उसके बाद सभी ने कब्जा कर लिया जब इसकी शिकायत तहसीलदार पयागपुर मुकेश शर्मा से की गई तो उन्होंने भूमि की पैमाइश करवा कर तालाब की जमीन को खाली करवा दिया।
लेकिन दबंगों ने तालाब के बाद को काट दिया, कब्जा भी नहीं छोड़ा। ऐसे में पानी उनके घरों में घुस रहा। सभी में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया साथ ही तालाब की जमीन से कब्जा हटवाने और दबंगों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की। इस दौरान जगत राम, पवन कुमार, सचिन, निरह, हरिराम, निर्मला, रामावती, ननकई, किशोर, विजय कुमार, बृज नरेश समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -सुल्तानपुर में शुरू हुआ Air Show, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सेना के फाइटर प्लेन दिखा रहे करतब
