प्रयागराज : लड़की के पिता की बात प्रेमी को लगी नागवार, कर दी हत्या
प्रयागराज, अमृत विचार। पिता ने बेटी को उसके प्रेमी से मिलने के लिए मना क्या किया बेटी के प्रेमी ने प्रेमिका के पिता को ही रास्ते से हटा दिया। घटना के बाद पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिखा पढ़ी करते हुए शनिवार को जेल भेज दिया।
इंदल बहादुर प्रजापति निवासी कैथी करछना की बेटी का गांव के रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात की जानकारी युवती के पिता को हो गई। जिसके बाद पिता ने अपनी बेटी को युवक से मिलने जुलने पर रोक लगाते हुए मनाही कर दिया। इसकी जानकारी जब युवक को हुई गो उसे हह बात नागवार गुजरी। इंदल ने अनिल कुमार को बेटी से दूर रहने की हिदायत दी थी। जिससे अनिल बौखला गया था। उसी बौखलाहट में अनिल ने अपने साथी निर्भय लाल पटेल के साथ मिलकर इंदल को रास्ते से हटाने का प्लान तैयार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, 29 मई को रात में रामपुर निर्माणाधीन ओवरब्रिज रेलवे क्रॉसिंग के पास सुनसान स्थान पर इंदल प्रसाद को अनिल कुमार ने झांसा देकर बुलाया। वहीं पर उसने साथी निर्भय लाल के साथ मिलकर कटवासा (चापड़) से गला काटकर हत्या कर दी और लाश को खींचकर रेलवे लाइन के किनारे ले जाकर रख दिया, ताकि वह हत्या के बजाय हादसा लगे। इंदल का चेहरा भी उसने बिगाड़ दिया था, ताकि पहचान न हो पाए। हत्या के बाद दोनों मौके से भाग गए थे। घटना के बाद शव की शिनाख्त इंदल निवासी केथी के रूप मे हुई। उसके बेटे रोहित कुमार प्रजापति और अन्य परिजनों ने फोटो, कपड़े एवं उसके पास मिले सामान के आधार पर उसकी पहचान की। जिसके बाद अज्ञात के खिलाफ धारा 302 और 201 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ।
जांच पूरी होने के बाद औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस ने अनिल कुमार पटेल उर्फ हरिहर पुत्र चंद्रभान सिंह निवासी कैथी, करछना को क्षेत्र के पुरवा खास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त कटवासा (चापड़) बरामद कर लिया गया है। थाना प्रभारी संजीव कुमार चौबे ने बताया कि उसके साथ ही निर्भय पटेल की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि अनिल ने इंदल पटेल की हत्या करने के बाद भी उसकी बेटी से कुछ नहीं बताया था।
ये भी पढ़ें -सुल्तानपुर : बेहोशी की हालत में मिले अधेड़ की सीएचसी में मौत
