संत कबीर नगर : बकरीद को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष ने कर्मचारियों को साफ-सफाई का दिया निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, संत कबीर नगर । बकरीद पर्व को लेकर नगरपालिका खलीलाबाद के चेयरमैन जगत जायसवाल ने शनिवार को नगरपालिका कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिया। जगत जायसवाल ने शहर के सभी ईदगाहों, मस्जदों, कब्रिस्तानों, प्रमुख सड़कों और नालों की सफाई, सभी मोहल्लों में समुचित सफाई, पथ प्रकाश, पानी आदि की ब्यवस्था सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया।

मुहल्लों में फागिंग, चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव समुचित रूप से कराएं। कर्मचारियों को हरदम अपने मोबाइल फोन ऐक्टिव रखने का निर्देश दिया जिससे किसी भी नागरिक को दिक्कत होती है तो उसकी शिकायत तत्काल सुनी जाये और उसका त्वरित समाधान कराया जा सके। इस मौके पर नगर पालिका के तमाम कर्मचारी और विभिन्न वार्डों के सभासद मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - विकास के लिए नहीं कुर्सी के लिए विपक्ष हुआ एकजुट : दानिश अंसारी

संबंधित समाचार