Kala Chashma: भोजपुरी में रिलीज हुआ राकेश मिश्रा का गाना काला चश्मा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। अभिनेता-गायक राकेश मिश्रा का गाना काला चश्मा रिलीज हो गया है। राकेश मिश्रा का गाना काला चश्मा टी-सीरीज हमार भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। 

https://www.instagram.com/p/Ct1m5I1Scc0/

इस गाने के म्यूजिक वीडियो में सिमरन तिवारी नजर आ रही है जिनके साथ राकेश मिश्रा की केमिस्ट्री को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। राकेश मिश्रा ने कहा, काला चश्मा गाना बेहद खास और लाजवाब है।

 इस गाने के लिए मैं टी-सीरीज का भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जिन्होंने भोजपुरी को बेहतर करने का बीड़ा उठाया है और उनके साथ मिलकर हम लगातार काम भी कर रहे हैं। यह गाना भी उस सोच के अनुसार ही है जो अब हमारे भोजपुरी दर्शकों के बीच है। 

अपने भोजपुरिया दर्शकों से मेरी यही गुजारिश है कि आप इस गाने को खूब सुने और इसे सबसे बड़ा हिट गाना बनाएं। काला चश्मा के गीतकार राकेश मिश्रा है जबकि संगीतकार रौशन सिंह हैं। कांसेप्ट संग्राम सिंह का है।

ये भी पढ़ें:- World Cup 1983 : 40 साल पहले आज ही के दिन भारत ने जीता था क्रिकेट विश्वकप, फिल्म ‘83’ की पूरी टीम ने मनाया जश्न

संबंधित समाचार