Video: सैफनी में बदमाशों ने युवक को लूटकर कार में लगा दी आग...देखिए कैसे धूं-धूं कर जली कार
रामपुर, अमृत विचार। सैफनी थाना क्षेत्र में देर रात 4 बदमाशों ने एक कार सवार से 10 हजार लूट लिए। विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। बदमाश जाते समय कार में आग लगाकर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। किसी तरह से पुलिस ने कार में लगी आग को बुझाया।
रामपुर: सैफनी में बदमाशों ने युवक को लूटकर कार में लगा दी आग... देखिए कैसे धूं धूं कर जली कार pic.twitter.com/83dzJFx9Rg
— Amrit Vichar (@AmritVichar) June 25, 2023
हादसे के बाद काफी देर तक मौके पर लोगों की भीड़ लगी रही। पीड़ित सैफनी थाना क्षेत्र के गांव रवानापट्टी निवासी अतीक बताया गया। सीओ शाहबाद के एन आनंद ने बताया कि मामला संदिग्ध है। जांच करवाई जा रही है।
ये भी पढ़ें- रामपुर: 75 साल के वृद्ध का 25 साल की महिला पर आया दिल, दोनों हुए फरार
