रामपुर: 75 साल के वृद्ध का 25 साल की महिला पर आया दिल, दोनों हुए फरार
अजीमनगर थाना क्षेत्र में यह प्रेमी लीला बनी चर्चा का विषय
रामपुर, अमृत विचार। अजीमनगर थाना क्षेत्र में नाती-पोतो वाले 75 साल के एक वृद्ध और चार बच्चों की 25 साल की विवाहिता के बीच इश्क क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। जब इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो अचंभा हुआ। प्रेमी युगल बच्चों को छोड़कर फरार हो गए। जिससे गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। यहां के रहने वाले 75 साल के वृद्ध नाती-पोतो वाला है। कुछ माह पहले वृद्ध का चार बच्चों की मां जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष है। उससे आंखे लड़ गईं। धीरे-धीरे करके दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं तो कहानी प्रेम तक पहुंच गई। जब दोनों के परिजन को पता चला तो उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने सच ही कहा कि प्यार अंधा होता है। जिसका नतीजा यह निकला कि उन दोनों ने किसी की न मानी। दबाव बना तो प्रेमी युगल बच्चों की परवाह किए बगैर घर छोड़कर फरार हो गए।
लोगों का कहना है कि 75 साल के वृद्ध का बड़ा परिवार है। पहले ही वृद्ध की दो पत्नियों का निधन हो चुका है, जबकि तीसरी पत्नी को उन्होंने छोड़ दिया था। इस उम्र में भी वह काफी रंगीले साबित हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि कहीं पर चौकीदारी भी करते हैं। जहां पर उनकी एक महिला से आंखे लड़ गईं। विवाहिता मूलरूप से बिहार की रहने वाली है जो यहां ब्याही गई है।
प्रेमी युगल का प्रेम परिवार के अलावा पूरे क्षेत्र में चर्चित हो गया। वृद्ध को उसके बेटों, बेटियों और पौत्र ने उम्र का वास्ता देकर बहुत समझाया लेकिन उनके ऊपर चढ़ा इश्क का भूत बरकरार रहा। प्रेमिका की मां को पता चला तो वह बेटी का समझाने के लिए बिहार से आ गई। विवाहिता को प्रेमी की उम्र, नौजवान पति और बच्चों की परवरिश आदि सभी तरह से समझाने की कोशिशें बेकार साबित हुईं।
ये भी पढ़ें- रामपुर : तस्करी कर नेपाल ले जाए जा रहे कछुओं के साथ एक गिरफ्तार, दो लाख रुपये बताई जा रही कीमत
