Etawah News: तीन दिन से धरने पर बैठी महिलाओं ने डीएम को घेरा, रास्ता खुलवाने की मांग
इटावा में महिलाओं ने डीएम को घेरा।
इटावा में तीन दिन से धरने पर बैठी महिलाओं ने सुनवाई नहीं होने पर डीएम का घेराव किया।
इटावा, अमृत विचार। वार्ड नंबर दस विजयनगर के मोहल्ला रामनगर शिव कालोनी में हाईवे से सीधा जोड़ने वाली सड़क पर दबंगों के दीवाल बना लेने का विरोध अब बढ़ता जा रहा है। सोमवार को मोहल्ले की महिलाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरने बैठी महिलाओं ने डीएम एसएसपी का घेराव कर समस्या का निदान कराये जाने की मांग की है। महिलाएं तीन दिन से धरने पर बैठी हैं।
महिलाओं ने बताया कि रश्मि दौहरे के घर से सीधा हाइवे पर रास्ता निकलता है। उसी रास्ते पर दबंगों ने पहले दीवाल बना दी और अब रास्ते पर गिट्टी का ढेर डालकर रास्ता बंद कर दिया है। विरोध में रामनगर की दो दर्जन से अधिक महिलाएं कचहरी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष तीन दिन से धरने पर बैठी हैं।
महिलाओं से जब कोई अधिकारी मिलने नहीं पहुंचा तो इससे क्षुब्ध होकर महिलाओं ने जिलाधिकारी का घेराव कर लिया जिलाधिकारी अवनीश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार जैसे ही कार्यालय से एक साथ निकलकर गाड़ी में बैठे, महिलाएं जिलाधिकारी की गाड़ी के सामने घेराव कर खड़ी हो गई।
घेराव देख जिलाधिकारी ने गाड़ी से उतर कर महिलाओं से प्रार्थना पत्र लिया और उनसे बातचीत की मामला समझने के बाद उन्होंने तुरंत ई ओ नगर पालिका को मौके पर पहुंचकर रास्ता खुलवाने का आश्वासन दिया। महिलाओं ने कहा कि ऐसे आश्वासन तो महीनों से दिए जा रहे हैं। हम तब तक धरना खत्म नहीं करेंगे जब तक हमारा निकलने का रास्ता नही खुल जाता।
महिलाएं जिलाधिकारी के बातचीत के बाद भी धरने पर बैठी रही । उसके बाद ई ओ नगर पालिका विनय मणि त्रिपाठी ने धरना स्थल पर पहुंचकर महिलाओं को समझाया कि रास्ता खोलने के कागज तैयार कर रहें। जैसे ही कागज तैयार हो जाते हैं दो-तीन दिन के अंदर रास्ता को खुलवा दिया जाएगा। महिलाएं अपनी बात पर अड़ी रही धरना अभी जारी है।
