बरेली: नकली हार्पिक बनाने वाला युवक गिरफ्तार, रीजनल मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। नकली टॉयलेट क्लीनर हार्पिक बनाने वाले एक युवक को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने भारी मात्रा में नकली हार्पिक भी बरामद किया है। उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजा जाएगा। पुलिस ने यह कार्रवाई मुंबई से आए रीजनल मैनेजर की शिकायत पर की है। रीजनल मैनेजर ने नकली हार्पिक की लगभग एक हजार से ज्यादा बोतलें बरामद की हैं।

बता दें, थाना बारादरी क्षेत्र के सैलानी में उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस ने कई दुकानों पर छापा मारना शुरू कर दिया। इस दौरान पता चला कि टॉयलेट क्लीनर बनाने वाली कंपनी को काफी समय से नकली टॉयलेट क्लीनर को बेचा जा रहा है। आज रीजनल मैनेजर सुनील कुमार अपनी टीम के साथ मुंबई से बरेली आए और थाना बारादरी पुलिस के साथ मिलकर कई दुकानों पर छापेमारी की।

इस दौरान उन्होंने नकली टॉयलेट क्लीनर को बेचने वाले सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 1080 नकली हार्पिक की बोतलें बरामद की हैं। पकड़े गए युवक ने अपना नाम वासिफ रजा बताया है। उससे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में इंस्पेक्टर बारादरी ने बताया कि मुंबई से आई टीम के साथ पुलिस ने 1080 नकली टॉयलेट क्लीनर की बोतलों को बरामद किया है। इस नकली टॉयलेट क्लीनर को कौन बनाता था, पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें- बरेली: कानूनी शादी के लिए अब बुजुर्ग भी लगा रहे हैं रजिस्ट्री दफ्तरों के फेरे

संबंधित समाचार