कौशांबी: प्रतापगढ़ का कुख्यात अपराधी गुफरान पुलिस मुठभेड़ में ढेर
कौशांबी। कौशांबी जिले के मंझनपुर क्षेत्र में सवा लाख रुपये के इनामी बदमाश की मंगलवार सुबह राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के साथ हुई मुठभेड़ में गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में मारा गया बदमाश गुफरान प्रतापगढ़ का निवासी था।
उन्होंने कहा कि आज सुबह जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र के समदा गांव के पास एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में वह घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। श्रीवास्तव ने बताया कि मारे गये बदमाश पर प्रतापगढ़ जिले में हत्या, हत्या के प्रयास और लूट समेत जघन्य आरोपों के कुल 13 मुकदमे दर्ज थे। उस पर एक लाख 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली: चारपाई पर सो रहे अधेड़ पर गिरा फर्राटा पंखा, करंट से हुई मौत
