वर्दी का रौब...घर से भटके बच्चों को लोगों ने पुलिस को सौंपा तो पीआरवी जवान ने जड़ दिए थप्पड़, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
सूचना के बाद पीआरवी 1411 पर तैनात सिपाही रविन्द्र कुमार ने बच्चों को जड़ दिए थप्पड़, ट्वीट के बाद उच्चाधिकारियों ने मामले की जांच 112 प्रभारी को सौंपी
पटवाई (रामपुर), अमृत विचार। राहगीर की सूचना पर घर से भटककर खो गए तीन बच्चों को पुलिस ने उनके घर वालों से मिलाया तो वहीं पीआरवी 1411 पर तैनात सिपाही ने बच्चों को जोरदार थप्पड़ भी जड़े। यह देख राहगीर ने पुलिस से बच्चों के साथ इस तरह के अमानवीय व्यवहार को न करने का अनुरोध किया तो सिपाही ने कहा तुमने अपना काम कर दिया अब हमे अपना काम करने दो।
मामला पटवाई क्षेत्र के गांव नरखेड़ा चौराहा का है। जहां सोमवार रात्रि करीब 11 बजे राहगीर को तीन नाबालिग बच्चे सड़क किनारे पेट्रोल पंप के पास खुले में सोते हुए दिखाई दिए। जिसके बाद राहगीर ने बच्चों से उनका नाम पता पूछा तो तीनों बच्चे पटवाई के रहने वाले बता रहे थे। जिसके बाद राहगीर ने मामले की सूचना 112 को फोन करके दी जहां कुछ देर बाद पीआरवी 1411 वाहन वहां आई। दो महिला कांस्टेबल और दो सिपाही ड्यूटी पर थे, जिसमें से रविन्द्र कुमार कांस्टेबल ने बच्चों को थप्पड़ मारना शुरू कर दिए, हालांकि राहगीर और साथी सिपाहियों ने इस तरह का व्यवहार बच्चों के साथ करने को मना किया।
राहगीर का आरोप है कि वह नहीं माना जिसके बाद बच्चों को गाड़ी में बैठाकर रात में ही परिजनों को सुपुर्द कर दिया। उधर, किसी ने इस मामले का ट्वीट कर दिया तो इस प्रकरण में जांच के लिए 112 प्रभारी को उच्चाधिकारियों ने निर्देशित किया है। राहगीर का कहना है कि बच्चों को पीटने की फुटेज पास के ही पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। पटवाई एसओ हरेंद्र यादव ने बताया कि बच्चों को सिपाही ने डांट दिया था, जबकि देर रात को बच्चों को उनके परिजनों से मिलवा दिया गया।
ये भी पढ़ें : रामपुर : सांड से टकराई किसान एक्सप्रेस, एक घंटे रुकी ट्रेन...पांच घंटे 45 मिनट की देरी से बरेली जंक्शन पहुंची
