रामपुर : सांड से टकराई किसान एक्सप्रेस, एक घंटे रुकी ट्रेन...पांच घंटे 45 मिनट की देरी से बरेली जंक्शन पहुंची
शहजादनगर और धमोरा के बीच सोमवार सुबह 9.40 बजे हादसा,
रामपुर, अमृत विचार। किसान एक्सप्रेस सोमवार सुबह धमोरा के पास सांड से टकरा गई। कैटल रन ओवर के कारण एक घंटे ट्रेन रोकी गई। उसके बाद मामले की जानकारी रेलवे के अधिकारियों को दी। सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने इंजन में फंसे सांड को निकाला। जिसके बाद ट्रेन बरेली के लिए रवाना हुई।
फिरोजपुर कैंट से चलकर धनबाद जंक्शन जाने वाली गंगा सतलुज एक्सप्रेस (13308) सोमवार सुबह लगभग साढ़े पांच घंटे की देरी से 9.15 बजे रामपुर जंक्शन पहुंची। जहां से ट्रेन बरेली के लिए 09.22 पर रवाना हुई। इस बीच 9.40 बजे शहजादनगर और धमोरा के बीच ट्रेन सांड से टकरा गई।
हादसे में सांड ट्रेन के इंजन में फंस गया और उसकी मौत हो गई। कैटल रन ओवर के कारण ट्रेन एक घंटा तक खड़ी रही। मौके पर पहुंची आरपीएफ ने पटरियों से सांड को हटाकर लाइन क्लियर करवाई। जिसके बाद ट्रेन बरेली के लिए रवाना हुई। हालांकि हादसे में ट्रेन के इंजन और यात्रियों को कोई क्षति नहीं पहुंची। हादसे के कारण किसान एक्सप्रेस बरेली जंक्शन भी पांच घंटे 45 मिनट की देरी से 10.45 बजे पहुंची।
पीछे आ रही ट्रेनें भी हुई लेट
किसान एक्सप्रेस के पीछे चल रही कुछ ट्रेनों को मूंढापांडे तो कुछ को रामपुर स्टेशन पर ही रोकना पड़ा। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
हादसे के दौरान रेलवे ट्रैक के पास लगी भीड़
हादसे के कारण किसान एक्सप्रेस लगभग एक घंटे खड़ी रहने कारण आसपास के गांव के लोग मौके पर आ गए। उसके बाद सभी लोगों ने कर्मचारियों के साथ मिलकर सांड का बाहर निकाला। उसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
कैटल रन ओवर के कारण सुबह 9.40 बजे गंगा सतलुज एक्सप्रेस (13308) एक घंटे रोकी गई थी। लाइन से सांड को हटवाने के बाद ट्रेन रवाना की गई। - सुधीर सिंह, सीनियर डीसीएम, मुरादाबाद डिवीजन
ये भी पढ़ें : रामपुर: रात को नींद में उठने के बाद अचानक छत से गिरा होमगार्ड, जानिए पूरा मामला
