बाजपुर: सहकारी चीनी मिल लीज पर देने का विरोध, सड़क पर प्रदर्शन  

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

बाजपुर, अमृत विचार। सहकारी चीनी मिल बाजपुर की सह इकाई आसवनी को 30 वर्ष के लिए लीज पर दिए जाने के विरोध में मंगलवार को लोग सड़क पर उतर आए। चीनी मिल के अतिथिगृह से लेकर एसडीएम दफ्तर तक रैली निकाली गई, जहां किसान-मजदूरों, व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों ने टैंट लगाकर प्रदर्शन किया।

सभा में सरकार को दो टूक कहा गया कि यदि सरकार ने निविदा निरस्त करने के आदेश जारी नहीं किए तो संगठित होकर बड़ा जन आंदोलन शुरू किया जाएगा। सभा के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। 

मंगलवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार बड़ी संख्या में लोग चीनी मिल के अतिथिगृह में पहुंचे और वहां से नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की अगुवाई में रैली की शुरुआत की गई, जोकि चीनी मिल रोड, मुख्यमार्ग व बेरिया रोड होकर एसडीएम दफ्तर पहुंची, जहां मजदूरों, किसानों, व्यापारियों व जनप्रतिधियों एवं जनता ने टैंट के नीचे दरी बिछाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भाजपा सरकार को किसान, मजदूर विरोधी बताया। कहा कि सहकारिता क्षेत्र की प्रथम चीनी मिल बाजपुर को सरकार धीरे-धीरे निजीकरण की ओर धकेल रही है। किसान व मजदूरों के खून-पसीने से संचालित हो रही इस इकाई को बचाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ी जाएगी। पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य हर स्तर पर आवाज उठाने का काम कर रहे हैं। यह चीनी मिल भारत की सबसे पहली कोऑपरेटिव मिल है।

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस मिल में ठेकेदारी प्रथा को खत्म करके यहां के स्थानीय बेरोजगारों को काम दिया जाए। सभा को किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरेंद्र सिंह लाडी, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नवदीप सिंह कंग, श्रमिक नेता वीरेंद्र सिंह आदि ने भी संबोधित किया। संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डा.नरेंद्र खत्री ने किया।

इस मौके पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पवन शर्मा, नगराध्यक्ष सत्यवान गर्ग, कार्यकारी नगराध्यक्ष रेशम यादव, दलित नेता अनिल वाल्मीकि, हरीश कांडपाल, महिपाल सिंह यादव, श्रीनिवस गर्ग, डीके जोशी, ओमप्रकाश राठौर, जिगरजीत सिंह बड़ैच, जगबीर सिंह जग्गा, लीलाधर सैनी, यशोदा जोशी, कदीर अहमद, जीत सिंह, रजत भंडारी, बब्बू सैफी, लाल सिंह आदि मौजूद थे। वहीं सभा के पश्चात मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम आरसी तिवारी को सौंपा गया।

संबंधित समाचार